बस्ती:किसानों की हर समस्या का निस्तारण करने को भाजपा सरकार प्रतिबद्ध:दिलीप पांडेय

बस्ती।उत्तर प्रदेश में बस्ती सहित कई जिलों में खाद के लिए मची हाहाकार के बीच किसानों के लिए बड़ी खबर आई है ।खाद न मिलने की वजह से किसान काफी परेशान थे और हालात यह है कि कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद मुहैया नहीं हो पा रहा था।
रबी सीजन में गेहूं फसल मुख्य है, ऐसे में डीएपी की मांग बढ़ गई है ।इस विषय पर जब भाजपा किसान मोर्चा के बस्ती जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संपूर्ण भाजपा किसानों के हित के लिए सदैव समर्पित रही है ।
बस्ती में खाद की रैक आ चुकी है उन्होंने बताया कि जिले में डीएपी की रैक लग चुकी है जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी ।इसके अतिरिक्त NFL 250 मिट्रिक टन,पीपीएल और आईपीएल 400 मिट्रिक टन आ चुकी है । साथ ही कोरामंडल और इफ्को की आपूर्ति भी जल्द शुरू हो जाएगी।
उन्होंने ने कहा है कि किसान डीएपी खाद को लेकर बिल्कुल परेशान न हो। यदि कहीं से कोई शिकायत हो तत्काल उसका निस्तारण कराया जाएगा। सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी के साथ पूरी भाजपा किसान मोर्चा किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।