बस्ती:रिंग रोड बनने से बस्ती शहर का व्यापक विस्तार होगा:सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा बस्ती में रिंग रोड की स्वीकृति होने के उपरांत शनिवार को भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी का अभिनंदन किया गया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती ही नहीं अपितु पूरे पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास में बस्ती का रिंग रोड मील का पत्थर साबित होगा। रिंग रोड के बनने से बस्ती शहर का व्यापक विस्तार होगा। रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आवागमन आसान होगा और आसानी से कम समय में बिना ट्रैफिक के बस्ती के किसी भी स्थान पर पहुंचना आसान होगा। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी के अथक प्रयास से यह रिंग रोड संभव हो पाया है। गर्व की बात है कि जो रिंग रोड बड़े-बड़े शहरों में नहीं बन पाया वह बस्ती जैसे छोटे शहर में बन रहा है। इसका लाभ जन-जन को मिलेगा। स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी, यशकांत सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, सुधाकर पांडेय नीरज, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री रमेश मिश्र, रिंकू दूबे, उज्ज्वल पाठक,अंकित मिश्र, अयोध्या सिंह, सुरेंद्र सिंह,राम भारत यादव, दिलीप पांडेय, अशोक दुबे, मोनू पाठक, सोनू पाठक, हीरा पांडेय, राजेंद्र दूबे, विशाल दुबे, रामनिवास गिरी, फूलराम वर्मा, प्रमोद प्रजापति, रूपक शर्मा,बृजेश पांडेय, गगन पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला, विवेक शर्मा, पप्पू सोनी, रौनक दुबे, विनय दुबे, आदर्श तिवारी, रंगीलाल गुप्ता, विजय गुप्ता, अभी शर्मा, विकास विश्वकर्मा, बब्बू भट्ट, विकास चौधरी सहित अनेक स्थानीय नागरिक तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *