राजन इंटरनेशनल एकेडमी में सांसद ने वितरित किए स्मार्ट फोन

छात्रों फोन का सदुपयोग करें - हरीश दिवेदी (सांसद बस्ती)

बस्ती। बस्ती मुख्यालय स्थित पंडित राजन महिला डिग्री कालेज, राकेश चतुर्वेदी डिग्री कॉलेज, जीएस स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को राजन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रांगण में स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अतिथियों तालियां बजाने पर बाध्य कर दिया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी विशिष्ट अतिथि दिलीप पाण्डेय,आशीष शुक्ल एवं प्रमोद पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्राचार्य जितेन्द्र यादव ने किया। प्राचार्य संजीव पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय एवं अमित मिश्रा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

स्मार्टफोन के वितरण से पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी विकास के मद्देनजर सरकार छात्रों को स्मार्टफोन बांट रही है। जिससे प्रदेश में छात्रों के सर्वांगीण विकास की नई परिपाटी बनाई जा सके।

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2014 से पहले के भारत एवं 20 के बाद के भारत मे काफी बदलाव आ चुका है।आज भारत विश्व गुरु की श्रेणी में खड़ा है निश्चित ही इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

आपको स्मार्टफोन मिल रहा है आप इसका सदुपयोग करगें इंटरनेट की दुनिया मे आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन का प्रयोग करें।किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज के युग मे तकनीकी शिक्षा का विशेष महत्व है ।आशीष शुक्ल ने कहा कि निश्चित ही स्मार्टफोन के माध्यम से बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करेंगे।

प्राचार्य संजीव पाण्डेय ने कहा विद्यालय परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता है हमारे कॉलेज की छात्राएं मेहनत और लगन से सदैव आगे रहेंगी और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके शैक्षणिक योग्यता को आगे बढ़ाता है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष से निःशुल बीएड की ब्यवस्था दी जाएगी जो बच्चे बीएड करने के इक्षुक है अपना आवेदन जमा करा सकते है। करीब 2 हजार छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किये गए अवसर पर सभी विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *