बस्ती:कैंसर मरीजों के लिये ओ.पी.डी., बेड चार्ज की निःशुल्क व्यवस्था

बस्ती । शनिवार को बड़े बन के निकट स्थित अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 260 मरीजों के सुगर, ई.सी.जी., हृदय और कैंसर मरीजों की जांच की गई। हास्पिटल के प्रबंधक डा. अजय कुमार चौधरी और ई. राहुल चौधरी  ने बताया कि हृदयरोग विशेषज्ञ डा. सत्येन्द्र तिवारी,  कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. विभोर महेन्द्रू, न्यूरोलाजिस्ट डा. अजय कुमार सिंह, सर्जन डा. हिमांशुं ग्रोवर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मरीजों का सघन परीक्षण किया और उन्हें समुचित परामर्श दिया गया।

डा. अजय कुमार चौधरी  ने बताया मरीजों को अपने जनपद में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इस दिशा में निरन्तर प्रयास जारी है। हास्पिटल की ओर से कैंसर मरीजों के लिये ओ.पी.डी. और बेड चार्ज निःशुल्क है।  सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों को श्रेष्ठतम मानक के आधार पर    सुविधा दी जा रही है। बताया कि एन्जियोग्राफी, एन्ज्यिोप्लास्टी, पेसमेकर, टू डी इको की सुविधायें उपलब्ध हैं। हास्पिटल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है जिससे इलाज के लिये उन्हें लखनऊ, दिल्ली आदि महानगरों को भटकना न पड़े। बताया कि कैंसर मरीजों के समुचित उपचार का प्रबन्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *