बस्ती:सामाजिक कार्यकर्ता ‘सुदामा’ पाण्डेय ने सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापनः दिया आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने जनहित से जुड़े 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। चेतावनी दिया कि यदि मांगे शीघ्र पूरी न हुई तो जनहित के सवाल को लेकर एक नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरना देकर संघर्ष तेज किया जायेगा। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में जनपद के घाघरा तट के समीप नदी व बांध के मध्य बसे गांवों को कटान मुक्त करने हेतु रिंग बांध व पक्के ठोकर का निर्माण कराये जाने, प्रभावित ग्रामीणों को कहीं अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने, विकास खण्ड विक्रमजोत र्में बांध व रिंग बांध बनाये जाने, विकास खण्ड हर्रैया के ग्राम सहरायें में मृतक ईश्वरी पाण्डेय जिनका कोई वैधानिक वारिस नहीं था उनकी 20 बीघे जमीन चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ के प्रयास से उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने ग्रामसभा के पक्ष में कर दिया है किन्तु कुछ जमीन फर्जी वारिस व फर्जी बैनामाधारकों ने कब्जा कर रखा है शेष को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं उक्त जमीन का सार्वजनिक प्रयोग सुनिश्चित कराये जाने, या उनकी संस्था को लीज पर औषधि युक्त वृक्षों के वृक्षारोपण हेतु निर्गत करने, ईश्वरी पाण्डेय का अंतिम संस्कार करने वाले गांव के नरेन्द्र पाण्डेय, लालमनि पाण्डेय को भूमि आवंटित करने, हर्रैया तहसील के परसौडा, खरथुवा,मझौवाबाबू, खैरी, रजौली, बिजरा, महराजगंज व बिहरा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले मछोई नाले का कुछ लोगों द्वारा पाटकर खेती किया जाता है, उसे कब्जा मुक्त कराने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन देते हुये सुदामा पाण्डेय ने कहा कि यदि उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नहीं हुआ तो आगामी एक नवम्बर से जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख बेमियादी अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ पशुपतिनाथ चौबे, चन्द्रप्रकाश तिवारी, बृजेश यादव, जितेन्द्र सिंह व गौरव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *