माँ बेटी को मारकर लाश जलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

कप्तानगंज पुलिस की बड़ी उपलब्धि

माँ बेटी को मारकर लाश जलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

बस्ती। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेंठा गांव में जमीन के नामांतरण तथा वसीयतनामा के मामले में कमरे के अन्दर मां बेटी की रस्सी से गला कसकर निर्ममता पूर्वक हत्या करने के बाद कमरे में ही बिस्तर पर दोनों के शव को जला देने के जघन्य अपराध के मामले में।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश में SHO कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा और SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय को मिली सफलता।

SHO कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा और SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय की संयुक्त टीम ने मां बेटी के हत्या में वांछित चल रहे 25000 के इनामियां एक अभियुक्त करूणाकर उपाध्याय उर्फ लल्लन को SHO कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा और SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने पुलिस टीम के साथ बस्ती के फुटहिया से हाईवे से उत्तर पूरब अमहट घाट जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

मामले में दो आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी पहले हो चुकी हैं।जबकि मुख्य आरोपी सहित अभी 4 लोग फरार चल रहे हैं। सभी फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *