हिन्दू- मुस्लिम भाई चारे से मजबूत होगा देश-चांद मोहम्मद धर्म के नाम पर मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग

हिन्दू- मुस्लिम भाई चारे से मजबूत होगा देश-चांद मोहम्मद
धर्म के नाम पर मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग
बस्ती । बुधवार को राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. एजाज खान के संयोजन में गौर विकास खण्ड के पैकोलिया मुस्लिम बाग में जिला स्तरीय मिनी तरबियती कैम्प का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुये मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी चांद मोहम्मद ने कहा कि लब जेहाद, मांब लीचिंग के नाम पर जाति धर्म देखकर मुस्लिम वर्ग का उत्पीड़न जारी है। इसे रोकने के लिये एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
मुख्य अतिथि चन्द्रिका प्रसाद ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की गंगा यमुना तहजीब खतरे में हैं। हिन्दु-मुस्लिम भाई चारा मजबूत करने से ही देश और प्रदेश की प्रगति होगी। कार्यक्रम को आर.के. आरटियन, हृदय गौतम, ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, रिफाकत अली, मो. जावेद, मो. शमीम, बुद्ध प्रिय पासवान आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर नव निर्माण में मुस्लिम समाज का योगदान रहा है। उसे भुलाया नहीं जा सकती। नफरत की राजनीति से देश का समुचित विकास कभी नहीं हो सकता। हमेें परस्पर भाई चारे को मजबूती देनी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तौफीक खान, अब्दुल मलिक, मो. अजीम, मो. अयाज, राम सुमेर यादव, मो. अकरम, सुहेल, गनेश कुमार, सलाहुद्दीन, अमजद अली, हरिनाथ, समीर आलम, नदीम, हुसैन, मो. फहीम, फैजान, इब्राहीम, नियाज अहमद, मो. परवेज, वकार अहमद के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *