जिला पंचायत की कार्यवाही शून्य न घोषित करने पर बेमियादी धरने की चेतावनी, मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन

जिला पंचायत की कार्यवाही शून्य न घोषित करने पर बेमियादी धरने की चेतावनी, मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन
जिला पंचायत सदस्यों की मांग, शून्य घोषित हो बैठक की कार्यवाही, वरना आन्दोलन
आन्दोलन के मूड में जिला पंचायत सदस्य, मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन

बस्ती, 19 मार्च। 15 फरवरी को हुई जिला पंचायत की हंगामेदार बैठक की कार्यवाही को शुन्य घोषित किये जाने की मांग पर कोई निर्णय न लिये जाने से आहत जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन देकर कार्यवाही शून्य घोषित न किये जाने की स्थिति में बेमियादी धरने की चेतावनी दिया है।

जिपंस. प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी ने कहा 15 फरवरी की बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव संख्या 01 का मुखर विरोध किया, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अपर मुख्य अधिकारी बैठक से चले गये, इसके बावजूद कार्यवाही को शून्य नही घोषित किया। समाचार लिखे जाने तक मण्डलायुक्त की ओर से इस सम्बन्ध में जिला पंचायत को कोई निर्देश जारी किया जाना सज्ञान मे नही है। प्रमोद कुमार ने ज्ञापन देकर मण्डलायुक्त से एक बार फिर 15 फरवरी की बैठक की कार्यवाही शून्य घोषित किये जाने की मांग किया है। उन्होने कहा अन्यथा की स्थिति में मण्डलायुक्त खुद जिम्मेदार होंगे और सदस्यों के पास लोकतांत्रित ढंग से रचनात्मक आन्दोलन, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन का ही विकल्प बंचेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ज्योति सिंह, लवकुश, मीरा सिंह, शुशबू जायसवाल, नौशाद अहमद, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, सुबाष चन्द यादव, असलम खान, मालती, गीता देवी, मो. शुरशीद, अंजुला देवी, अबूबकर, प्रियंका, जवाहर लाल, कंचन, राजबहादुर, कु. यादव सहित अन्य सदस्य व उनके प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *