पेंशनर्स की मासिक बैठक में छाया रहा कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा के कार्यव्यवहार का मुद्दा

पेंशनर्स की मासिक बैठक में छाया रहा कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा के कार्यव्यवहार का मुद्दा
पेंशनर्स एसोसियेशन की मासिक बैठक सम्पन्न, प्रमुखता से उठी मागें
पेंशनर्स एसोसियेशन की बैठक, कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा को हटाने की मांग

बस्ती, 19 मार्च। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन उ.प्र. की बस्ती शाखा की मासिक बैठक प्रेस थ्क्लब सभागार में हुई। सभी पेंशनर्स एक दूसरे के गले मिले और अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं और कोषागार में तैनात भूपेश विश्वकर्मा के आपत्तिजनक कार्य व्यवहार का मुद्दा छाया रहा। वरिष्ठ पेंशनर्स राधेश्याम त्रिपाठी ने अध्यक्षता करते हुये पेंशनर्स की समस्याओं, प्रगति और आगामी रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक का संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया।

जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कोषागार में तैनात भूपेश विश्वकर्मा का कार्य व्यवहार निहायत आपत्तिजनक है। उन्हे जिला प्रशासन ने दूसरे पटल से सम्बद्ध नही किया तो पेंशनर्स की नाराजगी एक आन्दोलन का रूप लेगी और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होने आगाह किया कि पेंशनर्स के साथ किसी भी किस्म का भेदभाव और उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। सभी ने इसका समर्थन किया। बैठक में कोरोना काल का फ्रीज डीए एरियर के भुगतान, पेंशनर्स को 65 वर्ष से ही बढ़ोत्तरी का लाभ दिये जाने, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल भाड़े में 40 प्रतिशत की छूट लागू किये जाने, पण्डित दीनदयाल उपाध्ध्याय योजना के तहत इलाज का सरलीकरण किये जाने, प्राइवेट अस्पतालों को भी पेंशनर्स के कैशलेस इलाज के सरलीकरण का निर्देश दिये जाने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्रों का पहले आओ पहले पाओं के सिद्धान्त पर निस्तारण किये जाने, पेंशन को आयकर से अलग किये जाने की प्रमुखता से दोहराई गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव के इस्तीफे का स्वागत किया गया।

संगठन के पदाधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुये उनके स्थान पर सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। राधेश्याम तिवारी, श्रीनाथ मिश्र, इंजी. रामचन्द्र शुक्ल, इंजी. देवी प्रसाद शुक्ल, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, अरूण कुमार पाण्डेय, सत्यनाम सिंह, श्यामधर सोनी, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। डा. एलके पाण्डेय को रेडक्रास सोसायटी का उप सभापति चुने जाने पर उनका स्वागत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से रामनाथ, अशोक पाण्डेय, छोटेलाल, दिनेश पाण्डेय, रामनिहाल यादव, हरिलाल यादव, अशोक पाण्डेय, जयनाथ सिंह, रमाकान्त मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव, गुप्तेश्वरनाथ पाण्डेय, श्रीगोपाल त्रिपाठी, राणा संग्राम सिंह, छोटेलाल यादव, सुरेन्द्र उपाध्याय, अंगीरा प्रसाद चौधरी, त्रिभुवन प्रसाद, प्रेमप्रकाश मिश्र, मनोज श्रीवास्तव, दीनानाथ, विद्यासागर, ओमप्रकाश मिश्र, जंगबहादुर, गंगाराम, देनरायन प्रजापति, रामकेश सिंह, रामललित, विशम्भरनाथ मिश्र, राजेश्वरी उपाध्याय, विजय श्रीवास्तव, जगप्रसाद तिवारी, रामरीत यादव, शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, सूर्यनाथ सिंह, रामनरायन सिंह, रामकुमार पाल, धर्मप्रकाश उपाध्याय, परमेश्वरी दयाल सिंह, कमलभान मणि त्रिपाठी, नंनदकुमार मिश्र, परशुराम, प्रदीप शुक्ल, जोखू यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *