राजभवन में होगा भव्य कार्यक्रम, भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा यादगार होगी
तैयारियों में जुटा राजभवन

बस्ती (निष्पक्ष मीडिया ) । 22 जनवरी को होने भगवान श्री राम के अचल विग्रह प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश तैयारियां जोरो पर है । अपने अपने स्तर पर भी लोग 22 जनवरी को उत्सव के रूप में यादगार दिवस बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे है। इसी क्रम बस्ती के राजभवन में राजमाता के नेतृत्व में भव्य और अविस्मरणीय बनाने की तैयारी चल रही है ।
बस्ती की महिमा अयोध्या से ज्यादा ,राम यहां स्वयं आते है
शुक्रवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से राजमाता आसमा सिंह ने अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रक्ष डालते हुए बताया कि आज जब सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड राममय हो रहा है तब हमारे लिए आवश्यक हो जाता है की हमे बस्ती के आत्म गौरव को जागृत करना होगा जहां से राजा दशरथ को मर्यादा पुरुषोत्तम राम, कर्तव्यनिष्ठ, तेजस्वी लक्ष्मण, धर्मनिष्ठ निस्वार्थ भरत एवं आज्ञाकारी शत्रुघ्न जैसे पुत्र दिये। यह बालक अपना बालकाल अयोध्या में बिता कर पुनः शिक्षा ग्रहण करने गुरु वशिष्ठ के पास इसी स्थान पर आये। बस्ती जनपद गुरु वशिष्ठ की तपोभूमि, वह स्थान है जिसके पास अयोध्या को न केवल संतति वरन उस संतति को शिक्षित करने का भी गौरव प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि प्रथम प्रणाम बस्ती नगर को करना होगा। परन्तु श्रद्धा की अपेक्षा करने के पूर्व हमें अपनी आत्म शक्ति को पुनः सुदृढ़ करना होगा और इस योग्य बनना होगा कि हम अपने सतकर्मों से विश्व को भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान देने में समर्थ हो सकें।उन्होंने कहा कि महाराज दशरथ ने ही नहीं, दशानन ने भी यहीं पर आकर तप किया और भदेश्वरनाथ का शिव लिंग स्थापित कर के भगवान शंकर से शक्ति मांगी।
राजभवन में होगा भव्य कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक राजभवन उत्सव मना रहा जिसमे बस्ती जनपद के लोगो का सराहनीय योगदान मिल रहा है। ऐसा कुछ करना होगा कि कि बस्ती के राममय वातावरण की गूंज रामनगरी अयोध्या तक पहुंचेगी। आवश्यक है कि हम अपने अलग-अलग समूहों को पुनः एक जुट कर प्राण प्रतिष्ठा के समय ऐसा शंखनाद करें कि हमारी आवाज अयोध्या तक पहुंचे और प्रभु को जड़ मूर्ति को जागृत करने के लिए बाध्य करें।
14 से 26 तक चलेगा राजभवन में कार्यक्रम
राजमाता ने बताया कि इसी उद्देश्य से हमने कार्यक्रम को 14 जनवरी से प्रारम्भ किया। शिव के रुद्राभिषेक एवं गौ पूजन के उपरान्त बच्चो के खेल एवं ज्ञानवर्धक चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया तथा 21 तारीख से हमारा अखण्ड रामचरित्र मानस पाठ प्रारम्भ हो जावेगा। जिसका समापन 22 जनवरी को होगा।साथ ही भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 11 बजे दिन से हमारा सोहर गान एवं भजन व मंचन कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । इस अवसर पर गायत्री मंदिर से भव्य शुभायात्रा निकली जाएगी और भंडारे का आयोजन भी होगा।
प्रतियोगिता में 265 छात्रों ने लिया भाग
उन्होंने बताया की इसी क्रम में चित्रकला और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे 90 छात्र प्रश्नोत्तरी में और 175 छात्र चित्रकला में शामिल हुए थे । विजेता छात्रों को 22 जनवरी के दिन ही पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर क्रायक्रम में सहभागिता करने वाले सामाजिक संस्थाओं के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, चित्रांश व रोटरी क्लब, संस्कार भारती, मारवाड़ी महिला संघ, भारत विकास परिषद्, प्रगतिशील महिला मोर्चा, सत्संग की अलग-अलग कई टोलियों सब हमारे साथ हैं और हमने रात्रि मे दीप प्रज्वलन का कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी बस्ती से ऐसा शंखनाद होगा की कोई भी बस्ती को आवाज को अनसुना नही कर पायेगा ।