प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार के निधन पर शोक

ग्रापए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार के निधन पर शोक
हर्रैया (बस्ती)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जनपद जालौन के उरई निवासी पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के निधन पर कस्बे में शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण पत्रकार के एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उनके असमय निधन से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ-साथ पत्रकारिता जगत और शिक्षा क्षेत्र का अपूर्णनीय क्षति हुआ है।
जालौन जनपद के उरई निवासी श्रवण कुमार द्विवेदी एक दर्जन से अधिक विद्यालयों, महाविद्यालयों और व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधक रहे। मीडिया जगत में सम्पादकीय लेख सहित अखबार का मालिकाना हक भी रखते थे। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता में विभिन्न अवसरों पर प्रशासनिक अधिकारियों से पत्रकारों की लई लड़कर सफलता हासिल किया। प्रदेश सरकार के दर्जनों कैविनेट एवं राज्य मंत्री के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोक्दि से उनके मित्रवत सम्बंध रहे। ग्रामीण पत्रकारों के लिए प्रदेश के विभिन्न अन्चलों में वे लबई लड़ते रहे। उनके निधन से संगठन के साथ-साथ पत्रकारिता जगत और शिक्षा क्षेत्र का कहुत बडा नुकसान हुआ है। शोक सभा में मौजूद पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार मंडल उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह विसेन, जिलामंत्री अनिल कुमार पाण्डेय, संरक्षक सुरेन्द्रनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष आनन्द कुमार शुक्ल, वृजेश पाल सिंह, रामजीत पाण्डेय, सत्यदेव शुक्ल, शक्तिशरण उपाध्याय, वृजकिशोर यादव, मोहम्मद इद्रीश सिद्दीकी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, बीएन मिश्रा, संतोष कुमार पाण्डेय, समशेर सिंह, राजबहादुर सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला, राकेशमणि त्रिपाठी, रामललित यादव, मुकेश पाण्डेय, बेनीमाधव पाण्डेय, जटाशंकर पाण्डेय, दिनेश चन्द्र शुक्ला, रूबल कमलपुरी, आदित्यमणि तिवारी, विनय पाठक, विजय कुमार शर्मा, राधेश्याम यादव, रामप्रगट सिंह, कृष्ण द्वैपायनमिश्र, पवन वर्मा, संजय मिश्रा, प्रेमसागर पाठक, नरेन्द्र कुमार मिश्र, विजय शर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *