केंद्रीय मजदूर,सेवा और कर्मचारी संगठनों के आवाहन पर अखिल भारतीय आम हड़ताल सफल रहा

बस्ती। 09 जुलाई । केंद्रीय मजदूर,सेवा और कर्मचारी संगठनों के आवाहन पर अखिल भारतीय आम हड़ताल जनपद में सफल रहा। दावा करते हुए एटक के नेता अशर्फीलाल ने कहा कि बैंक,बीमा,बिजली रसोइया,आशा,आंगन वाडी,शिक्षामित्र ,खेत मजदूर,ई रिक्शा संचालक,मेडिकल सेल्स से जुड़े मजदूर आज कार्य से विरत रहे।
सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि कार्य बहिष्कार करते हुए बिजली कर्मचारी संघ ,संयुक्त संघर्ष समिति के नेता अशर्फी लाल के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने बिजली कार्यालय से जुलूस निकाला,एलआईसी के सामने सीटू के नेतृत्व में रसोइया,आशा,खेत मजदूर,किसान सभा ,ई रिक्शा चालकों, भाकियू का जुलूस अखिल भारतीय आम हड़ताल के संयुक्त बैनर पर इकट्ठा हो कर कटरा पानी की टंकी ,न्याय मार्ग,एसपी कार्यालय,दीवानी कचहरी होते हुए शास्त्री चौक से गुजरते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर श्रम संहिता,बिजली के निजीकरण,प्राथमिक विद्यालय की बंदी ,योजना श्रमिकों,संविदा कर्मियों के कम वेतन,एमएसपी की कानूनी गारंटी न देने की प्रतियां दहन करते हुए प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में राज्य कर्मचारी के यूनियनों के नेता सहित पेंशनर्स एसोसियेशन के नेता शामिल रहे।अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को14 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जुलूस में शामिल संगठनों में सीटू, एटक से जुड़े संगठन, भाकियू,किसान सभा, बिजली कर्मचारी संघ,संयुक्त संघर्ष समिति, यूपीएमएसआरए, आशा कर्मचारी यूनियन,मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन,ई रिक्शा संचालक यूनियन,ट्रेड यूनियन कौंसिल,खेत मजदूर यूनियन,पेंशनर्स एसोसियेशन से जुड़े नेता ,कार्यकर्ता और मजदूर किसान साथी शामिल थे।
मांग पत्र में श्रम कोड बिल रद्द करने,बिजली विभाग का निजीकरण रद्द किए जाने ,स्मार्ट मीटर योजना वापस लेने,न्यूनतम वेतन बोर्ड गठित करने रसोइया,आशा,आंगन वाडी को न्यूनतम 26000/- प्रति माह,रिटायर मेट पेंशन 10000/- दिए जाने, प्राथमिक विद्यालयों की बंदी, संविदा नीति रद्द करते हुए संविदा कर्मियों,योजना श्रमिकों को स्थाई करने,बीमा,बैंक सहित सार्वजनिक उपक्रमों के निजी करण को रोके जाने,मनरेगा मजदूरों का बजट बढ़ा कर दो लाख करोड़ किए जाने,कार्य दिवस 200 डिनर 600 मजदूरी दिए जाने,60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को 7500 रुपए की पेंशन देने, एमएसपी की कानूनी गारंटी,किसानों को मुफ्त बिजली आदि शामिल है।
जुलूस में अशर्फीलाल,के के तिवारी,के के श्रीवास्तव,गौरी शंकर चौधरी,राम सुरेमन,सुमन तिवारी, राकेश कुमार उपाध्याय ,रंजीत श्रीवास्तव,नरेंद्र बहादुर उपाध्याय,ध्रुव चंद ,राम अचल निषाद, संतोष कुमार यादव ,श्रवण कुमार चौधरी,रविन्द्र कुमार सहित अनूप कुमार चौधरी,,डॉ आरपी चौधरी, जय राम चौधरी,हृदय राम वर्मा ,शेष्मणि,नवनीत यादव,शिव चरण निषाद,लक्ष्मी पांडे, शिवा जी,मंजू शुक्ला,विमला देवी,राम अजोरे, इंद्रावती आदि सैकड़ों शामिल रहे.