बस्ती:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती ।। आज़ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन के क्रम में जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन बस्ती जनपद के सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा!
मांगपत्र में पुरानी पेंशन बहाली,शिक्षामित्र,अनुदेशक के नियमतिकरण,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020से शिक्षक विरोधी प्रावधान को हटाने ,पूरे देश में सातवे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशो का कार्यन्वयन करने की मांग रही
ज्ञापन देने वालों में संगठन मंत्री रजनीश मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र,जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह,जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, चंद्र भान चौरसिया,रीता शुक्ल,गुड्डू चौधरी,ज्ञान उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी उपलब्ध रहे