बस्ती:ओम आर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन

बस्ती।। ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल परिवार द्वारा रविवार को जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां, जनपद संत कबीर नगर में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ पैनल द्वारा सेमरियावां क्षेत्र के तक़रीबन 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया निशुल्क जांचें की गई और मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
मेडिकल कैंप का उद्घाटन ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल के संरक्षक डॉ डीके गुप्ता और संचालिका डॉ निधि गुप्ता द्वारा किया गया
निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन के संदर्भ में डॉ डीके गुप्ता ने अवगत कराया कि ओम ऑर्थोपेडिक एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जन स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत पूरे जनपद में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इसी प्रकार सतत मेडिकल कैंप और दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा।
उनके अनुसार अच्छा स्वास्थ्य सभी का हक है जिसके लिए जागरुकता का प्रसार करना आवश्यक है। बस्ती के ग्रामीण अंचल में जहां आम जनमानस को चिकित्सा सेवाएं सहजता से उपलब्ध नहीं हो पाती है ऐसे सभी दूर दराज क्षेत्रों में ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशली हॉस्पिटल परिवार अपनी टीम के साथ जन सामान्य को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
संचालिका डॉ निधि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों में सामान्य रूप से गठिया, सांस फूलना, मोतियाबिंद और मधुमेह जैसी आम बीमारियां बढ़ रहीं हैं। महिलाओं में विशेष रूप से श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, महावारी की अनियमितता खून की कमी आदि परेशानियां दिखाई दीं। दूर दराज की ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात की जागरुकता उत्पन्न करना अत्यंत आवश्यक हे कि आम जनमानस समय समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें और इसी आवश्यकता के मद्देनजर एक मेडिकल कैंप श्रंखला का आयोजन किया गया है। इस कैंप में सभी का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, आवश्यक जांचें भी निशुल्क मुहैया कराई जा रही है और दवाएं भी वितरित की जा रही हैं।
मेडिकल कैंप में आर्थोपेडिक सर्जन, जनरल सर्जन,फिजीशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डेंटल सर्जन मैं चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ साथ में रक्त जांच, यूरिक एसिड जांच, रक्तचाप जांच,बोन डेंसिटी जांच की सुविधा उपलब्ध रही।
मेडिकल कैंप में प्रमुख रूप से डॉ डीके गुप्ता, डॉ मनोज सिंह, डॉ दीपक शुक्ला, डॉ मासूमा जमील, डॉ मुसाब एवं डॉ खालिद खान, ने चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ निधि गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सेज फार्मा सेमरियावां, मुनीर नेता, जमालुदीन प्रधान, आशीष गुप्ता,अजय पांडेय , नीरज शुक्ला, चंद्रेश मिश्रा, संतोष चौधरी, विनय चौधरी,जगदीश प्रजापति, सनी दुबे, राकेश, समीद, सोनू चौधरी, अतुल चौधरी, शैलेश उपाध्याय, रवि, कोमल, संध्या, पवन, मुरली, नफीसा, बबलू आदि का सराहनीय योगदान रहा।