जमीन पर कब्जा करने का षड़यंत्र, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

जमीन पर कब्जा करने का षड़यंत्र, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के माझा खुर्द निवासी बलिराम पुत्र जगन्नाथ ने पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को पत्र भेजकर अपनी जमीन से दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा किये जाने के षडयंत्र का आरोप लगाया है। पत्र में बलिराम ने कहा है कि उसकी जमीन गाटा संख्या 122 ख/0.120 हे. है, इस पर गांव के ही उमाशंकर पुत्र राम मिलन, दुर्गा प्रसाद पुत्र दूबर, पंकज पुत्र चन्द्रिका, सुभाष पुत्र रघुनाथ अमित पुत्र छोटेलाल जबरिया ग्राम प्रधान राम मूर्ति, हल्का लेखपाल अवधेश लाल श्रीवास्तव से मिलकर जमीन हथियाने के फिराक में है। बलिराम ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि दोषियोें के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उसके जमीन और परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।