सरदार सेना के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में एकजुटता पर जोर

याद किये गये जगदेव प्रसाद कुशवाहा, घोषित हुये पदाधिकारी

सरदार सेना के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में एकजुटता पर जोर
याद किये गये जगदेव प्रसाद कुशवाहा, घोषित हुये पदाधिकारी
बस्ती । रविवार को गरीब वंचित पिछड़ों व बहुजनों की मजबूत आवाज रहे बिहार के लेनिन पूर्व उप मुख्यमंत्री जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयन्ती पर सरदार सेना का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी वृजेश पटेल के संयोजन में बड़े बन के निकट स्थित एक मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर.एस. पटेल ने कहा कि परस्पर एकजुटता और समन्वय से सरदार सेना अपने लक्ष्य की ओर बढ रही है।
कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज मै डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी। इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी। इस संकल्प को लेकर हम आगे बढ रहे हैं।
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश प्रभारी एडवोकेट रामलाल, चौधरी व्रजेश पटेल, जिलाध्यक्ष विनय चौधरी आदि ने सम्बोधित करते हुये सरदार सेना के लक्ष्य, उद्देश्य और कर्तव्य से विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में संगठन विस्तार के उद्देश्य से अमित चौधरी को जिला सचिव, नागेन्द्र चौधरी विधानसभा उपाध्यक्ष रूधौली, विकास चौधरी जिला उपाध्यक्ष, धनंजय वर्मा को ब्लाक अध्यक्ष सल्टौआ, जितेन्द्र कुमार गौतम मण्डल मीडिया प्रभारी, मुकेश यादव ब्लाक अध्यक्ष रामनगर, प्रशान्त कुमार, मनोज निषाद जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश कुमार जिला सचिव, रामाशीष चौधरी विधानसभा उपाध्यक्ष बस्ती सदर आदि का दायित्व सौंपा गया। पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे सरदार सेना के नीति, कार्यक्रमों को जमीनी धरातल पर गति दें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरजीत चौधरी, अभिषेक चौधरी, राजा भैय्या, अखिलेश प्रजापति, अंकित चौधरी, उमेश चौधरी, मनोज निषाद, समर चौधरी, मनोज निषाद, मुकेश यादव, नागेन्द्र कुमार, अवधेश चौधरी, शहजाद आलम, राहुल निषाद, निरंकार चौधरी, दिलीप चौरसिया, मिथुन कुमार, जगजीवन गौतम, पुष्कर पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप चौधरी, सत्यम, अतुल चौधरी, वीरेन्द्र, अजय कुमार, डा. विनोद, राजकुमार वर्मा, राजन चौधरी, अनिकेत, अभिषेक, दिलीप, मुकेश, अवधेश चौधरी, शिवराम, सन्तोष, सुनील पटेल के साथ ही सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *