नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने किया नन्दलाल वर्मा के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने किया नन्दलाल वर्मा के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती। नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कहा है कि नन्दलाल वर्मा पुत्र केशवचन्द्र वर्मा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के व्योतहरा का निवासी है और उनसे राजनीतिक दुशमनी रखता है। आये दिन फेसबुक, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अर्नगल आरोप उसके द्वारा लगाया जाता है। उसके द्वारा लगाये गये अनेक आरोपों की जांच जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी से कराया गया इसमें सारे मामले निराधार और झूठे पाये गये। वह दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया और भ्रम फैला रहा है। उसके द्वारा धन उगाही के उद्देश्य से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने एसपी से मांग किया कि नन्दलाल के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *