डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी नवजात बच्चे की मौत

डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक से लगाई न्याय की मांग
बस्ती- बस्ती के प्रतिष्ठित श्रीकृष्ण मिशन अस्पताल में लापरवाही से नवजात अलख वर्मा की मौत को लेकर नगर थाना के रमवापुर गांव निवासी प्यारे लाल चौधरी पुत्र स्व० रामदीन ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।
दिए गए शिकायती पत्र में प्यारे लाल चौधरी ने लिखा है कि उन्होंने विगत माह 05 जून 2025 को अपनी गर्भवती पत्नी अनीता वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ पर आपरेशन द्वारा जुड़वा बच्चे पैदा हुए । आपरेशन के दौरान सर्जन डा० लवकुश पटेल की लापरवाही से नवजात अलख वर्मा के बाएं पैर के जाँघ की हड्डी टूट गयी थी जिसे पैर में मोच बताते हुए सीधा करके बाँध दिया गया है। परन्तु सुबह जब एक्सरे हुआ तो उसके बाएं जाँध की हड्डी टूटी मिली।
घटना को छिपाने हेतु बच्चे को एनआईसीयू में रख दिया गया व बच्चे को परिजनो से दूर कर दिया गया। परिजनों से दूर होने के कारण नवजात अलख वर्मा को समय – समय पर पोषण पानी नही मिला व आँत सूखने व पोषण के अभाव में नवजात अलख की दिनांक 25 जून 2025 को मौत हो गयी।
प्रार्थी ने पत्र में बताया कि इस दौरान श्रीकृष्ण मिशन हॉस्पिटल द्वारा नकद व आयुष्मान कार्ड मिलाकर प्रार्थी से लगभग 7 लाख रुपये वसूले गए है।
पूरे घटना का साक्ष्य व वीडियोग्राफी सौपते हुए शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक बस्ती से मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की माँग की गई है।
पीड़ित प्यारे लाल ने बताया कि हड्डी टूटने के मामले को छुपाने के लिए और धन दोहन के लिए nicu में भर्ती कर दिया गया।
दूसरी तरफ हॉस्पिटल के मीडिया प्रभारी ने आरोपों को निराधार बताया है।