उत्तरप्रदेश:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में भरा हुंकार

उत्तर प्रदेश:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय व प्रदेश संरक्षक शिक्षक शिरोमणि अभिमन्यु तिवारी के नेतृत्व में लाखों शिक्षकों ने लखनऊ के इको गार्डन में धरना दिया,
आपको बता दें 20 सितंबर को प्रथम चरण में शिक्षक संघ के नेतृत्व में जनपद मुख्यालयों पर धरना दिया था,
द्वितीय चरण में आज लखनऊ के इको गार्डन में लाखों शिक्षकों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के सामने अपने मांगों को लेकर हुंकार भरे,
अगले क्रम में 30 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर से लाखो शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मोदी सरकार के सामने हुंकार भरेंगे।
आंदोलित शिक्षक संघ नेता उदय शंकर शुक्ल ने कहा पेंशन हमारा अधिकार है और यही हमारे बुढापे की लाठी है जिसे हमें हर हाल में चाहिए जिसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहे हैं और रहेंगे।
शिक्षक नेता रजनीश मिश्रा ने कहा यदि सांसद विधायक को पूरे जीवन पेंशन से सुरक्षा दिया जाता है जो महज 5 साल के लिए चुनकर आते हैं,वहीं सरकारी नौकरी करने वाला इसीलिए सरकारी नौकरी में आता है की भले निश्चित आय रहेगी लेकिन हर हाल में रहेगी,
लेकिन पेंशन रूपी बुढ़ापे की लाठी छिन जाने के बाद सरकारी नौकरी की खूबी ही खत्म हो जाती है,
इसके लिए हम सरकार से भिड़ते रहेंगे लड़ेंगे रहेंगे