बस्ती:10 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों द्वारा ब्लाक स्तर पर सांसद खेल महाकुम्भ का होगा उद्घाटन।

बस्ती ।। बस्ती जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ 2022 के ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेलों का भव्य उद्घाटन सभी ब्लाकों पर दिनांक 10 दिसंबर को विभिन्न मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा ,उक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी  ने बताया कि हर्रैया एवं कप्तानगंज में सूर्य प्रताप शाही कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,दुबौलिया एवं विक्रमजोत में दयाशंकर सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुदरहा एवं बनकटी में सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री , बहादुरपुर में सतीश चंद शर्मा राज्य मंत्री,गौर एवं बस्ती नगर में सांसद हरीश द्विवेदी ,परशुरामपुर में विधायक अजय सिंह, रुधौली में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ,बस्ती सदर में मंडलायुक्त बस्ती, साउघाट में जिला अधिकारी बस्ती, सलटौआ में पुलिस अधीक्षक बस्ती, रामनगर में मुख्य विकास अधिकारी बस्ती करेंगे, बस्ती 10 तारीख से ब्लॉक स्तर पर होने वाली सभी खेलों का उद्घाटन भव्य रूप से उद्घाटन संपन्न करेंगे और उसी दिन से ब्लॉक स्तर पर होने वाली सभी प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगे जिसमें बस्ती के लाखों बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि आज बस्ती सदर ,बहादुरपुर,कुदरहा, बनकटी,रुधौली, रामनगर ब्लॉक पर पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 95000 बच्चों ने प्रतिभाग किया है और सभी बच्चों ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर निबंध लिखा है एवं विभिन्न ब्लॉक के बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों की तस्वीर बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *