बस्ती:16 दिसंबर को बस्ती जनपद के सभी 14 ब्लॉकों पर सांसद खेल महाकुंभ का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा

बस्ती।। सांसद खेल महाकुंभ का कल 16 दिसंबर को बस्ती जनपद के सभी 14 ब्लॉकों पर एवं बस्ती नगर के खेल का स्टेडियम ग्राउंड में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। सभी 15 जगहों पर क्रिकेट, वालीबॉल ,खो खो ,कबड्डी के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं रेस में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आए हुए सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सह- संयोजक अनूप खरे ने बताया कि ने बताया कि कल पुरस्कार वितरण समारोह में डुमरियागंज के सांसद श्री जगदंबिका पाल रुधौली एवं श्रीराम चौहान विधायक एवं अजय सिंह विधायक विक्रमजोत में, श्री अंकुर राज तिवारी विधायक संतकबीरनगर साऊँधाट में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे वही श्री शलभ मणि त्रिपाठी विधायक देवरिया परशुरामपुर में एवं विधायक अजय सिंह जी दुबौलिया में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी एवं श्री संजय चौधरी गौर में, सांसद हरीश द्विवेदी सलटौआ एवं रामनगर में, मंडलायुक्त बस्ती बनकटी में , पुलिस महानिरीक्षक बस्ती हरैया में जिला अधिकारी बस्ती बहादुरपुर एवं कुदरहा में पुलिस अधीक्षक बस्ती कप्तानगंज में मुख्य विकास अधिकारी बस्ती बस्ती सदर में एवं अपर जिला अधिकारी बस्ती बस्ती नगर के स्टेडियम ग्राउंड में पुरस्कार वितरित करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक केडी चौधरी ने बताया कि सभी ब्लॉकों में कल लगभग 5000 से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं उनमें से जो खिलाड़ी विजेता होंगे उनको बस्ती जनपद में जिला केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा वही रेस में सभी ब्लॉकों से सभी वर्गों के टॉप टेन आए हुए खिलाड़ियों को भी जिला केंद्र पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। श्री चौधरी ने बताया कि आज
सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी ने आज कप्तानगंज परशुरामपुर बनकटी दुबौलिया ब्लाक पर पहुंचकर विभिन्न खेलों का उद्घाटन किया एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
कुदरहा ब्लॉक में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ में सभी खेल फाइनल हो चुके हैं, कल के लिए क्रिकेट फाइनल खेला जाएगा।
आज 14 ब्लॉक में बस्ती नगर में सभी खेल प्रतियोगिताओं का सेमीफाइनल संपन्न हो गया है कल 16 तारीख को सभी ब्लॉक केंद्रों पर फाइनल मैच होगा एवं दिन में 12:00 बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
आज बस्ती सदर में क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबला प्रधान संघ एवं बीडीसी संघ के बीच मैच हुआ जिसे प्रधान संघ ने बीडीसी संघ को हराकर फाइनल में जगह बनाई इस अवसर पर बस्ती सदर के ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव भाजपा नेता अनूप खरे भावेश पांडे ,आदित्य श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *