बस्ती:भारीनाथ मंदिर प्रांगण में मकर संक्रान्ति पर होगा विशेष आयोजन,बैठक हुई संपन्न

बस्ती। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा भारीनाथ मंदिर प्रांगण में गुरुवार को बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति की बैठक साचेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले समरसता सहभोज सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। पं. अर्जुन त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज को जोड़ने में सफलता मिलती है। भारतीय समाज की अवधारणा ही यही है लोग आपस में प्रेम, सद्भाव को बढ़ावा देकर विकास के क्रम को आगे बढ़ाए। धर्मशाला परिसर में समिति के संस्थापक स्व. पं. दीन दयाल मिश्रा की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने धार्मिक अनुष्ठान के साथ संस्थापक स्व दीनदयाल मिश्र की प्रतिमा स्थापित होगी।
बैठक में सहजानंद मिश्र, सोमनाथ पांडेय, बलराम यादव, राजेश सिंह, ब्रम्हदेव सिंह,राम भवन यादव,  राजकुमार पांडेय, नीलेश पांडेय, विनय मिश्र,परमेश्वर पांडेय, महेंद्र सिंह, बब्बू मिश्र, राम पलट यादव,अभिराम मिश्र, राजमणि पांडेय, कमलेश मिश्र,तेज बहादुर सिंह, नंद किशोर गुप्ता, विकास पांडेय, राजेश सिंह, अमन गुप्ता, मोहित यादव, अनिल मिश्र,लवकुश पांडेय, कमलेश मिश्र,उपेंद्र दुबे अनीस त्रिपाठी, नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *