बस्ती:दूकान में घुसकर श्रमिक को दिया धमकी,तहरीर देकर कार्यवाही की मांग

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहरी निवासी सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कहा है कि उमरी चौराहा रामपुर रोड पर उसका विल्डिंग मैटेरियल सन्तोष एण्ड ब्रदर्स की दूकान है। शुक्रवार 16 दिसम्बर की दोपहर लगभग 1 बजे पोखरभिटवा निवासी राकेश चौधरी पुत्र चन्द्रभूषण एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुंचे और धमकी दिया कि सोनबरसा में अपनी दूकान से कोई सामान न भेजे। यदि कोई लेबर दिखाई दिया तो अच्छा नहीं होगा। इस पर लेबर हजारी ने कहा कि वह नौकरी कर रहा है मालिक सामान लेकर जहां भेंजेंगे जायेगा, उसके इस बात पर उन लोगों ने पिस्तौल तान दिया। किसी तरह हजारी की जान बची। सन्तोष त्रिपाठी ने तहरीर में कहा है कि यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। उसने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।