बस्ती:जिला संगठन मंत्री रजनीश मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष छावनी को सौंपा गया ज्ञापन

बस्ती।। परिषदीय विद्यालय मे चोरी की घटनाओं को लेकर उत्तरप्रदेशीय शिक्षक संघ के बस्ती जिला संगठन मंत्री/कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश मिश्र ने छावनी थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे रसोई के सामान, मोटर पंप,फर्नीचर,पानी की टंकी, सोलर पैनल,विद्यालयीय अभिलेख आदि चोरी हो रहे हैं चोरी की घटनाओं में प्रभावित विद्यालय का भी जिक्र करते हुए जिला संगठन मंत्री/कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश मिश्र ने बताया की कंपोजिट विद्यालय कुआंगांव,प्राथमिक विद्यालय पूरेहेमराज,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौढा,प्राथमिक विद्यालय भदोही,प्राथमिक विद्यालय विक्रमजोत द्वितीय प्राथमिक विद्यालय कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालयचरथी कथिक आदि ऐसी चोरी की तमाम घटनाएं परिषदीय विद्यालयों में हो रही है
ज्ञापन देने वालों में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी,अमित पांडे,प्रदीप चौहान रूद्र राम तिवारी,पुष्पेंद्रधर द्विवेदी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे ।।