नियम विरुद्ध युग्मन सूची तैयार करने के विरोध में शिक्षकों ने डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

नियम विरुद्ध युग्मन सूची तैयार करने के विरोध में शिक्षकों ने डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
अधिकारियों की मनमानी पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे शिक्षक -चन्द्रिका सिंह
विद्यालय मर्ज के आदेश को वापस ले सरकार – बालकृष्ण ओझा
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और बीएसए को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों को अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से मर्ज करने के प्रयास को रोकने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ व शासन के निर्देश के क्रम में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति, ग्राम प्रधान तथा अभिभावकों की सहमति के उपरांत ही विद्यालयों का युग्मन किया जाना है परंतु कुछ खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों से ही जबरन सहमति लेते हुए सूची तैयार कराई जा रही है जो शासन के नियमों के विपरीत है। यदि विद्यालय मर्ज आदेश में अधिकारी अपने स्तर से मनमानी करेंगे तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी बच्चों को शिक्षा पाने का अधिकार है। मर्जर आदेश लागू होने से बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित हो सकते हैं इसलिए बच्चों के शिक्षा की सुलभता को देखते हुए सरकार को तत्काल मर्जर आदेश को वापस लेना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि शासनादेश के मुताबिक युग्मन करने की प्रक्रिया में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति, ग्राम प्रधान तथा अभिभावकों की सहमति आवश्यक है इसलिए सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद ही युग्मन की सूची बनाई जाए। कहा कि बीईओ द्वारा जबरन सहमति लेने से शिक्षकों में असंतोष है।
इस अवसर पर अमन कुमार, रीना कन्नौजिया, रेहाना परवीन, शशि सिंह, शिल्पी पाण्डेय, अवनीश पाल, संजय यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, उमाशंकर पाण्डेय, सौरभ तिवारी, गिरजेश सिंह, आशुतोष राठौर, बब्बन पाण्डेय, सर्वेश यादव, वीरेंदर शर्मा, राकेश चौधरी, रामअवध पाण्डेय, उमाशंकर, शत्रुजीत यादव, आलोक, अशोक पाण्डेय, अशोक, प्रदीप गुप्ता, भरतलाल, सोहन यादव, रजनीश यादव, राम पियारे कनौजिया, रमा शकर लाल, मंगला मौर्य, संदीप यादव, आशीष दुबे, विजय भारती, प्रताप नारायण चौधरी, सुरेश गौड़, शिवप्रकाश सिंह, सनद पटेल, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र, राकेश पाण्डेय, सुधीर तिवारी, शेषमणि, उमाकांत शुक्ल,अविनाश दुबे, शिवरतन, रामभवन यादव, हरेंद्र यादव, सुशील गहलोत अनुराग श्रीवास्तव, रवीश मिश्र, विवेक कांत पाण्डेय, अखिलेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *