रैपुरा गांव में संपर्क मांर्ग के निर्माण के लिये कांग्रेस नेताओं के साथ डीएम से मिले ग्रामीण

रैपुरा गांव में संपर्क मांर्ग के निर्माण के लिये कांग्रेस नेताओं के साथ डीएम से मिले ग्रामीण
ग्रामीणों के साथ डीएम से मिले कांग्रेस नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, रैपुरा गांव में सड़क बनवाने की मांग
रैपुरा गांव में आवागमन हेतु सड़क मयस्सर नही, कांग्रेस नेताओं संग डीएम से मिलने पहुंचे ग्रामीण
बस्ती :- बस्ती सदर विकास क्षेत्र में रैपुरा गांव से तिवारीपुर तक जाने का संपर्क मार्ग अत्यन्त जर्जर अवस्था मे है। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर कांग्रेस नेता गुरूवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा।
सम्बन्धित मार्ग के मरम्मत की मांग की गई जिससे लोगों का आवागमन आसान हो सके। देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा अधिकांश विकास कागजों में चल रहा है, सरकार के तमाम दावों के बावजूद गांव में बुनियादी सुविधायें नही हैं और हैं तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, गंगा प्रसाद मिश्रा, कृष्ण कुमार चौधरी, शिवशंकर चौधरी, जयप्रकाश, अरविन्द चौधरी, श्रीकान्त चौधरी, बबलू चौधरी, पप्पू चौधरी, दयाराम चौधरी, राजेश चौधरी, विशाल पटेल, विनय कुमार चौधरी, मिथलेश, दिवाकर, पवन, हरी प्रसाद, निखिल चौधरी, अलीम अख्तर, अजीत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।