बस्ती:परिषदीय विद्यालयों में बढ़ती चोरियों से परेशान शिक्षकों ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती सदर के अध्यक्ष शैल शुक्ल के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया कि परिषदीय विद्यालयों में होने वाली चोरियों को पुलिस गंभीरता से ले और मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कराकर दोषियों को दण्डित कराया जाय।
शैल शुक्ल ने बताया कि आये दिन परिषदीय विद्यालयों से अवकाश के दिनों में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये रखे अनाज, बरतन, गैस सिलेन्डर, पंखा, टुल्लू पम्प, समरसेबल, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर आदि चोरी हो जाता है। जब प्रधानाध्यापक या शिक्षक घटना का मुकदमा दर्ज कराने जाते हैं तो प्रायः उनका मुकदमा भी पुलिस दर्ज नहीं करती है। इसे लेकर शिक्षक परेशान हैं और चोरों का उत्साह बढता ही जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों से अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि मैं तत्काल सभी स्थानों को एक पत्र बनाकर निर्देशित कर रहा हूं उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यदि अध्यापक समुदाय को कहीं भी पुलिस के मदद की जरूरत हो तो मुझे अवगत करायें, पूरी मदद की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सदर मन्त्री विजय वर्मा, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, विनोद गौतम, आशुतोष शुक्ल, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *