बस्ती:पंडित अटल बिहारी वाजपेयी भारत के गौरव थे:हरीश द्विवेदी

बस्ती। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में पंडित अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि राजनीति में पंडित अटल बिहारी वाजपेई एक उदाहरण हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अपनी एक छाप छोड़ी है हम लोग भाग्यशाली हैं कि ऐसे दल में काम कर रहे हैं जिसका नेतृत्व माननीय पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी द्वारा किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ। 2014 से वाजपेयी जी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। कहाँ कि पार्टी द्वारा सभी बूथ पर तय किए गए 6 कार्यक्रमों में से अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मनाना एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का भी प्रसारण होगा, जिसको लेकर के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को निर्देश दिया है कि वह बूथ स्तर पर इसे सुनें और इसके बाद इस पर चर्चा करें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप खरे, विवेकानंद मिश्रा, अमृत कुमार वर्मा, ब्रह्मदेव यादव, सत्येंद्र सिंह भोलू, दुष्यंत विक्रम सिंह, बिद्यामणि सिंह सचिन मिश्रा अनिल पांडे कुंदन वर्मा विकास शर्मा आर्यन सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *