पूंजीपतियों और धन्नासेठो की पार्टी है सपा भाजपा – मायावती

सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही भाजपा

बस्ती।बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बस्ती में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस व सपा को टारगेट करते हुए कहा कि आजादी के बाद शुरू में केंद्र और राज्यों में भी सत्ता कांग्रेस पार्टी के ही हाथों में रही। लेकिन इनके अधिकांश मामले में गलत नीतियों एवं गलत कार्यों की वजह से इस पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा है। यही स्थिति इनके सहयोगी पार्टियों की भी बनी रही।

मायावती ने कहा कि जिसके कारण पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी और इनके सहयोगी दल केंद्र एवं काफी राज्यों की सत्ता में काबिज हो गए हैं, लेकिन इनकी भी ज्यादातर जातिवाद, पूंजीवादी, संकीर्ण, संप्रदायिक व द्ववेश पूर्ण नीतियों एवं कार्यप्रणाली से इनकी कथनी और करनी में भी अंतर रहा। इसकी वजह से ऐसा लगता है इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता में आसानी से आने वाली नहीं है। इस बार चुनाव में इनकी कोई भी चाल, नाटकबाजी, जुमले बाजी व गारंटी आदि काम में आने वाली नहीं है।ता

जनताइनकी बात को समझ चुकी

अब देश की जनता काफी हद तक इनकी बात को समझ चुकी है। इनकी पार्टी में अब तक देश के विशेषकर गरीबों, कमजोर तबके, मध्यम वर्गीय एवं अन्य मेहनतकश लोगों को जो अच्छे दिन दिखाने के असंख्य प्रलोभन भरे वादे किए हैं। अनेकों हवा हवाई और कागजी गारंटी आदि भी दी है। उनका जमीनी हकीकत में अभी तक इन्होंने एक चौथाई हिस्सा भी कार्य पूरा नहीं किया है।

पूंजीपतियों और धन्नासेठों को मालामाल बनाया

भाजपा का ज्यादातर समय और ताकत अपने चहेते रहे बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों को ही ज्यादा से ज्यादा मालामाल और धनवान आदि बनाने में और उन्हें हर स्तर पर छूट देने में व बचाने में ही लगी रहती है। जिनके अधिकांश आर्थिक सहयोग से ही ये पार्टी व अन्य पार्टियों भी अपना संगठन चलाती हैं औप चुनाव आदि भी लड़ाती हैं। जिसका काफी कुछ खुलासा बांड की रिपोर्ट से हो जाता है।अभी कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने बांड के जरिए जिन पार्टियों ने बड़े-बड़े उद्योग पतियों, पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि से पैसा लिया तो उसकी रिपोर्ट का खुलासा किया और रिपोर्ट में क्या आया पूरे देश में बीएसपी को छोड़कर कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों ने इस देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों से बांड के जरिए अरबों, खरबों रुपए अपने पार्टी के संगठन को चलाने और चुनाव आदि लड़ाने के लिए लिया है।

सरकारी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग

मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ही तरह बीजेपी ने केंद्र की तमाम जांच एजेंसियों का ज्यादातर राजनीति करण कर दिया। आप लोगों को मालूम है जब केंद्र में कांग्रेस पावर में होती है। तो वो सरकारी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करती है। राजनीति करण करती है और जब बीजेपी पावर में आती है तो बीजेपी भी सरकारी जांच एजेंसियों का ज्यादातर दुरूपयोग करती है और राजनीति करण करती है।

इसके अलावा देश के किसान वर्ग भी वर्तमान बीजेपी की सरकार में शुरू से ही अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी ज्यादा दुखी और परेशान रहे हैं। यूपी में चार बार रही हमारी पार्टी की सरकार ने इनके हितों का भी हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा और इतना ही नहीं। हमारी पार्टी ने अपने चारों हुकूमतों के दौरान किसानों को समय से हमने खेती करने के लिए सस्ते साधन उपलब्ध कराए हैं।

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया

केंद्र में पूर्व में रही कांग्रेसी सरकार की तरह ही वर्तमान भाजपा सरकार ने भी इनकी जातिवाद, हीन, सांप्रदायिक एवं पूजीवादी सेठ नीतियों के चलते ही। सर्व समाज में से खासकर गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्प संख्यक समाज के लोगों का भी पूर्ण रूप से विकास और उत्थान आदि नहीं हो सका।

इस संदर्भ में वैसे आप लोगों को यह मालूम है कि पूरे देश में दलितों, आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियों में वर्षों से अधूरा पड़ा आरक्षण का कोटा भी अभी तक पूरा नहीं भरा गया है। विशेषकर एससी व एसटी वर्गों के सरकारी कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण भी अब काफी हद तक प्रभावहीन बना दिया गया। आप लोगों को यह मालूम है जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो समाजवादी पार्टी ने इन वर्गों के कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण बिल्कुल ही समाप्त कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *