गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
संस्थापक थे खालसा पंथ के गुरु गोविंद सिंह
बस्ती। खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, गुरु गोबिंद सिंह नगर की ओर से सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुसज्जित पालकी में गुरुग्रंथ साहब विराजमान दिखे। पालकी के आगे हाथों में छत्र लिए पंज प्यारे चल रहे थे।
कंपनीबाग चौराहे पर शोभायात्रा में सिख समाज के युवाओं ने करतब दिखाए। कंपनीबाग के गुरु गोबिंद सिंह नगर से निकाली गई शोभायात्रा फव्वारा चौराहा, रोडवेज, मालवीय रोड, गांधी नगर होते हुए कंपनीबाग पहुंचा। शोभायात्रा में शामिल सिख समाज के दसों गुरुओं की तस्वीर प्रेरणादायी थी। पालकी साहब के साथ कीर्तन जत्था चल रहा था। पंजाब की हंसदा बैंड, गतका पार्टी, निहंग साहब की पार्टी, बग्घी, घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे
शोभायात्रा में सरदार कुलदीप सिंह, हरि सिंह, जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, हरभजन सिंह, दिलप्रीत सिंह, दिलजोत सिंह, गुरमीत सिंह सन्नी, करन सिंह, इंद्रपाल सिंह सैंकी, गुरुविंदर सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।