जीवीएम कान्वेंट स्कूल में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बस्ती – ( निष्पक्ष मीडिया ) । पूरे देश 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम मनाया जा रहा है। इस क्रम में बस्ती जनपद के जीवीएम कान्वेंट स्कूल में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा की गई शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मनमोह लिया।

विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने ध्वजारोहण के बाद भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

श्री संतोष सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश उत्तरोत्तर प्रगति की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन एक समाज तभी प्रगति करेगा जब हम प्रगति करेंगे । इसके लिए हमें अपनी सोच एवं आचरण में सुधार लाना होगा। यही हमारी सच्ची देश सेवा होगी। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, एकल नृत्य, भाषण, नाटक एवं गीत के कार्यक्रम आयोजित कराए गए। कक्षा प्लेवे से ‘वंदे मातरम’ गीत पर कक्षा एलकेजी से ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ गीत पर एवं कक्षा यूकेजी से ‘कहते हैं हमको’ गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
कक्षा प्रथम से ‘अन्यनया और ग्रुप’ ने ‘एक जिंदगी’ गीत पर कक्षा 2 से ‘वैष्णवी और ग्रुप’ ने ‘मैशअप’ गीत पर कक्षा तीन एवं चार के बच्चों ने अपने आकर्षक प्रदर्शन किया।
कक्षा 6 के बच्चों द्वारा ‘महाभारत’ पर समूह नृत्य एवं कक्षा 7 से ‘अंश एण्ड ग्रुप’ के द्वारा पेश किया गया। नाट्य मंचन ने लोगों का माह लिया।

अभिराज, डेविड, अलाउल एवं अन्य छात्रों ने अपने प्रभावशाली भाषणों से सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कक्षा 8 से ‘तसलीम और ग्रुप’ ने ‘अए वतन मेरे वतन’ गीत गाकर सभी को आकर्षित किया।

कार्यक्रम का संचालन वंशिका एवं अप्सरा ने किया। इस अवसर पर राकेश, राजेश, गिरीश, प्रिंस, खुशबू, आकांक्षा, कोमल, काजल, श्रेया, नमरा, नेल्सन, आदि शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *