नवागत आर.आई. का स्वागत संजय कुमार दास को दिया विदाई

नवागत आर.आई. का स्वागतः संजय कुमार दास को दिया विदाई
संवेदनशील अधिकारी थे संजय कुमार- महेन्द्र श्रीवास्तव
बस्ती । गुरूवार को नवागत आर.आई. श्रीमती सीमा गौतम ने कार्यभार ग्रहण किया। इसके साथ ही आर.आई. संजय कुमार दास को भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानान्तरण इसी पद पर गोरखपुर जनपद में हुआ है। डी.टी.आई. कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति के जिला संरक्षक महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित स्वागत और विदाई समारोह मंें वक्ताओं ने आर.आई. संजय कुमार दास के 6 वर्षों के कार्यकाल को सराहा। कहा कि उन्होने अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया। उपस्थित लोगांें ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। महेन्द्र श्रीवास्तव ने आर.आई. संजय कुमार दास को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भंेटकर उनके कार्यकाल की सराहना किया। कहा कि वे सबकी सुनने वाले संवेदनशील अधिकारी थे।
स्वागत और विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिन्नू सिंह, प्रदीप तिवारी, सैय्यद सुफियान, पंकज यादव, सौरभ पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, सचिन पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सोनी, फजील अहमद, संदीप सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, विजय बक्सर, राजकुमार श्रीवास्तव, शमसाद, सोनू, लकी, अंकित, अकबर हुसेन, गौरव सिंह, राम पाल प्रजापति, आलोक मिश्र, रघुवंशमणि, झिनकू चौधरी, अरविन्द सिंह के साथ ही अनेक आटो चालक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *