समाजवादियों ने किया जन नायक कर्पूरी ठाकुर को नमन्

समाजवादियों ने किया जन नायक कर्पूरी ठाकुर को नमन्

बस्ती। सादगी और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत कर राजनीति में जन नायक बने कर्पूरी ठाकुर को उनके जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को याद किया गया ।
सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष जावेद पिंडारी के अध्यक्षता में याद किया गया। शुक्रवार को सपा कार्यालय पर कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी जी ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी राजनीति में हमेशा अजेय ही रहे, वे कभी चुनाव नहीं हारे, एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री पद को शोभित हुए। उसके बाद अधिकतर समय उन्होंने विरोधी दल के नेता की भी भूमिका निभाई । कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी को इस बात से समझा जा सकता है कि जब उनका निधन हुआ तो उनके बैंक खाते में पांच सौ रुपए भी नहीं बचे थे वहीं जायदाद के नाम पर केवल एक खपरैल का पुराना मकान था। युवा पीढ़ी को देश के ऐसे समर्पित नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिये। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ,विधायक कवीन्द्र चौधरी अतुल, समाजवादी चिंतक चन्द्र भूषण मिश्रा ,मो स्वाले , दया शंकर मिश्रा ,डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव ,अरविन्द सोनकर, जमील अहमद ,संजय गौतम ,मो. सलीम आदि ने कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने बेटे को पत्र लिखकर सलाह दे दी थी कि वो इस बात से बिल्कुल प्रभावित ना हो कि उनके पिता मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने लिखा कि वो किसी के लोभ-लालच में ना फंसे.इससे उसके पिता की बदनामी होगी। आज ऐसे ही समर्पित नेताओं की देश को जरूरत है। वे ईमानदारी और निष्ठा की मिसाल थे ।
कर्पूरी ठाकुर को नमन करने वालों में मो युनूस आलम ,अशोक कुमार यादव ,रजनीश यादव , ग्रीस चंद्र ,राज मोहन सिंह राजू , प्रशान्त यादव जितेंद्र यादव ,नित्याराम चौधरी ,तूफानी यादव , गौरी शंकर यादव , दिनेश तिवारी ,डॉ वीरेंद्र यादव ,सदाबृक्ष तिवारी , तूफानी यादव , अशोक सिंह ,श्याम सुन्दर यादव, भोला पाण्डेय,मो हारिश, मनोज कुमार राणा के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *